सर्जिकल स्ट्राइक की दुसरी वार्षिकी को राजपथ पर आयोजित तीन दिवसीय महोत्सक का समापन पदमश्री कैलाश खेर द्वारा लगभग एक दर्जन फौजी जवानों को मंच पर बुलावा कर रविवार की रात उनके साथ नाच कर चक्क दे फट्टे से बहुत ही उल्लासपूर्वक हुआ।
यह कायक्रम पंजाब केसरी द्वारा रखा गया था, जिस पर खैर ने कहा मै स्व. लाला जगतनारायण की शहादत का नमन करता हु।
No comments:
Post a Comment