मारवाड़ ईवन्ट प्लानर जोधपुर की ओर से जोधपुर में नवरात्र के उपलक्ष में गरबा डाडिंया महोत्सव का आयोजन किया जाऐगा। सुरेश कुमार ने बताया कि चैपासनी हाउसिंग बोर्ड 14 ई सेक्टर में माहेश्वरी भवन में बुधवार को शाम 6 बजे से रात्री 10 बजे तक डाडंीया को महोत्सव मनाया जाऐगा। डांडीया महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर आशिष गहलोत होंगें।
तथा सिद्धार्थ डांडीया महोत्सव पान बहार और विनोद ग्रुप की और से कायलाना रोड स्थित होटल सिद्धार्थ इंटर नेशनल में लाइव डिजे पर बड़ी संख्या में लोगो ने डांडिया महोत्सव में भाग लिया। यहा पारम्परिक सिन्धी वेशभुषा और आकर्षक गुजराती और काठियावाड़ी परिधानो में पहंुचे युवक व युवतियो ने जब गुजराती भक्तिगीतों की धुनों पर डांडिया टकराई तो दर्शक भी झुम उठे
तथा सिद्धार्थ डांडीया महोत्सव पान बहार और विनोद ग्रुप की और से कायलाना रोड स्थित होटल सिद्धार्थ इंटर नेशनल में लाइव डिजे पर बड़ी संख्या में लोगो ने डांडिया महोत्सव में भाग लिया। यहा पारम्परिक सिन्धी वेशभुषा और आकर्षक गुजराती और काठियावाड़ी परिधानो में पहंुचे युवक व युवतियो ने जब गुजराती भक्तिगीतों की धुनों पर डांडिया टकराई तो दर्शक भी झुम उठे